मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधे 214 नवविवाहित जोड़े

नवविवाहित जोड़ों को राज्यमंत्री  पलटूराम जी ने दिया खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद



स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में रीति-रिवाजों से नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। विधानसभा बलरामपुर के अंतर्गत विकासखंड बलरामपुर परिसर में 29 नवविवाहित जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री होमगार्ड, सैनिक कल्याण, नागरिक सुरक्षा विभाग, प्रांतीय रक्षक दल पल्टूराम जी द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ों को 35 हजार रुपए का चेक सौंपा गया व 

उपहार सामग्री प्रदान की गई तथा  खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बलरामपुर अरुण कुमार गौड़,खंड विकास अधिकारी सागर सिंह,जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।विधानसभा क्षेत्र पचपेड़वा में विकासखंड पचपेड़वा परिसर में 81 नवविवाहित जोड़ों का वैदिक मंत्रोचार व रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पचपेड़वा  मनोज कुमार तिवारी द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उपहार सामग्री व चेक प्रदान किया गया।विधानसभा क्षेत्र 


उतरौला में विकासखंड परिसर उतरौला में 83 नवविवाहित जोड़ों का विवाह रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।विधानसभा तुलसीपुर में 21 नवविवाहित जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि आज जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 214 नवविवाहित जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें की 24 अल्पसंख्यक जोड़े हैं।


 उन्होंने बताया कि जनपद में आज विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर में एक  विधवा महिला का भी पुनर्विवाह संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि सभी नवविवाहित जोड़ों को दांपत्य जीवन की शुरुआत के लिए सभी के खाते में 35 हजार रुपए भेजे जाएंगे तथा 10 हजार रुपए की उपहार सामग्री प्रदान की गई।
 

About The Author: Swatantra Prabhat