देश का तभी सम्भव जब हो ग्राम पंचायतें विकसित:गिरीश

जिला पंचायत अध्यक्ष ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को किया संबोधित


स्वतंत्र प्रभात 
 


देवरिया। पंचायती राज विभाग के तत्वधान में विकासखंड लार के सभागार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के एकदिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि किसी भी देश का विकास तभी संभव है जब वहां की ग्राम पंचायत विकसित हो ,इसके लिए सभी प्रधानों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों को अनिवार्य रूप से जानना होगा। 


उसमें बताई हुई तकनीकीयो का प्रयोग करते हुए अपने ग्राम पंचायत के सशक्तिकरण हेतु योजना बनाने होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर बिक्रम सिंह ने कहा कि पंचायती राज  में गांव पंचायतों के सशक्तिकरण के  निमित्त बहुत से अधिकार मिले हैं। जिनका प्रयोग करके आज प्रदेश की दर्जनों ग्राम पंचायत राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है। ऐसा कार्य करके आप भी अपने ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया सके। 


ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अनुभा सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत सबसे छोटी इकाई होते हुए भी सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। किसी पंचायत का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।भाजपा नेता अमित सिंह बबलू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। खंण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने का भारत तभी बनाया जा सकता है कि जब ग्राम पंचायतों के विकास के निमित्त सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सही तरीके से कियान्वयन किया जाये। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। 


प्रशिक्षण के प्रथम सत्र को संचालित करते हुए राज्य प्रशिक्षक अजीत कुमार तिवारी ने  ग्राम पंचायत की समितियां ,ग्राम पंचायत  तथा ग्राम सभा की बैठक, सूचना गणपूर्ति के साथ-साथ समितियों के कार्य ई गवर्नेंस , ग्राम पंचायतों के आय के स्रोत और राज्य वित  एवं 15 वे वित्त से प्राप्त धनराशि के उपयोग में जानकारी प्रदान की। 


प्रशिक्षक लव कुश विश्वकर्मा ने सतत विकास लक्ष्य, ग्राम  पंचायतों के विकेंद्रीकरण, ग्राम पंचायत विकास योजना, तथा मॉडल ग्राम पंचायत के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। प्रशिक्षिका सरोज लता मिश्रा ने स्वच्छ भारत मिशन तथा ठोस एवं तरल पदार्थों के उचित निस्तारण की जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हृदय नारायण पांडे,सुनिल कुमार, ओमप्रकाश ठाकुर, महबूब आलम, सुनिल गुप्ता, हरेंद्र प्रसाद, घनश्याम गुप्ता,तप नारायण यादव, हरेंद्र प्रसाद, संध्या देवी, आदि प्रधान उपस्थित रहे।


 

About The Author: Swatantra Prabhat