प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ

जनसेवा/लोकवाणी केन्द्र के माध्यम से कराया जा सकता है पंजीकरण


स्वतंत्र प्रभात 
 

बहराइच । उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसान अथवा ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया गया है, ऐसे किसानों के लिए शासन द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिया गया है। इच्छुक पात्र कृषक पीएम-किसान पोर्टल लिंक पीएमकिसान डाट जीओवी डाट इन/रजिस्ट्रेशन फार्मन्यू डाट एएसपीएक्स पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।  

उप निदेशक कृषि श्री शाही ने बताया कि ऐसे पात्र कृषक बन्धुओं का वरासत के बाद अथवा अन्य किसा कारण से पंजीकरण नहीं है, ऐसे किसान अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक जिसमें आई.एफ.एस.सी. कोड अंकित हो, नवीनतम खतौनी के साथ निकटतम जनसेवा केन्द्र/लोकवाणी केन्द्र पर जाकर पंजीकरण कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि अभिलेखों के अपलोड होने बाद ही पीएम-किसान योजना के अन्तर्गत किसान पंजीकृत होंगे।

डीडी एग्री द्वारा किसानों को सुझाव दिया गया है कि जनसेवा केन्द्रों पर पंजीकरण कराने के बाद सम्बन्धित कृषक अपलोड कराये गये समस्त अभिलेख अपने विकास खण्ड के कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप सी अथवा राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी के पास त्वरित सत्यापन हेतु जमा कर दें ताकि उन्हें अतिशीघ्र ही योजना से लाभान्वित किया जा सके। श्री शाही ने सभी पात्र कृषकों से अपील की है कि अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण कराकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करें।

About The Author: Swatantra Prabhat