स्वच्छता जल जीवन योजना की उड़ाई जा रही धज्जियां

प्लास्टिक के पाइप डाले गए जिसमें लीकेज की संभावनाएं बनी रहती है


स्वतंत्र प्रभात 
 

उमेश तिवारी

रामनगर बाराबंकी रामनगर विकासखंड सूरतगंज ग्राम पंचायत लो धोरा जल निगम द्वारा जल जीवन स्वच्छता अभियान के तहत पूरी पंचायत मे पीने वाले पानी कानल घर-घर में कनेक्शन किया गया लेकिन दुर्भाग्य ठेकेदारों द्वारा जो पाइप डलवाए गए वह प्लास्टिक के पाइप डाले गए जिसमें लीकेज की संभावनाएं बनी रहती है

प्रतिदिन शिकायतें होने के कारण महीने भर में भी एक बार टंकी का पानी सप्लाई होता है उसके बाद स्वच्छ भारत जल जीवन अभियान के कनेक्शन जो लगाए गए वह शोपीस बने रहते हैं जनता का कहना है की पानी पीने के लिए बहुत ही मुश्किल होता है

और क्षेत्र में बाढ़ पानी भर जाने के कारण नलों में पानी की दुर्गंध आती है कुआं मैं भी पानी पीला दिखाई पड़ता है नल में भी पीला पानी आता है इसलिए पानी पीने के लिए क्षेत्रीय जनता तरस रही है लेकिन टंकी से सप्लाई पानी नहीं मिलता है जल निगम अधिकारियों को जनता द्वारा शिकायत की जाती है

तो उनका कहना है कि हमने पंचायत के प्रधान को देखने के लिए हैंड वर्क करा दिया है वह तो अपना पल्ला झाड़ लेते हैं जब पानी टंकी के ऑपरेटर से बात करो तब उसका कहना है कि हम क्या करें टंकी पर लगा हुआ मोटर 2 माह से जल गया है हमने सभी अधिकारियों को सूचना दे चुका हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं करता है

उसमें हमारी क्या गलती है जनता का कहना है की अब देखना यह है की कोई कार्रवाई होती है या ठंडे बस्ते में कार्यवाही को डाल दिया जाता है कार्रवाई की प्रतीक्षा में ग्राम पंचायत की जनता

About The Author: Swatantra Prabhat