नेपालगंज के मुस्लिम समुदाय द्वारा चेहल्लुम पर्व पर निकाला गया जुलूस ​​​​​​​

नेपालगंज शहर में एक से बढ़कर एक ताजिया बनाए गए।


स्वतंत्र प्रभात 
 

रूपईडीहा बहराइच । मित्र राष्ट्र नेपाल जिला बांके नेपालगंज में चेहल्लुम पर्व पर गुरुवार को ताजिया जुलूस निकाला गया। विभिन्न मार्गों से निकले ताजिया जुलूस में मातमी धुनों के बीच मरसिया पढ़ी गईं। नेपालगंज शहर में एक से बढ़कर एक ताजिया बनाए गए।


 सभी लोगों ने अपने-अपने घरों पर रखकर इमाम हुसैन की याद में दुरुद सालम व फातिया पड़ी, इमाम हुसैन को याद किया गया । मुहर्रम के चालीस दिन बाद मनाया जाने वाले चेहल्लुम को नेपालगंज के मुस्लिम समुदाय द्वारा बहुत ही सुंदर ताजिया एवं गाजेबाजे के साथ मोहल्लों से होते हुए मेन रोड से चौराहों तक हुसैन या अली के नारे लगाते हुए कर्बला तक गये जहां हुसैन की शहादत को याद करते हुए लोगों ने ताजियों को करबला में ठंडा किया और फातिहा पढ़ी ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपालगंज के युवा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चीन के शिनजियांग में रहने वाले वीगर मुसलमानो पर हो रहे मानवीय प्रताड़ना के बारे में संवेदना व्यक्त की और उनके कुशल होने की दुआएं भी मांगी ।
 

About The Author: Swatantra Prabhat