सेवानिवृत्त बासमती को कमिश्नर ने सम्मान के साथ किया विदा

मंडलायुक्त ने कहा कि इसी तरह सेवा भाव को ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए


स्वतंत्र प्रभात 



शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी


गोरखपुर। मण्डलायुक्त मंडल कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बासमती पत्नी राम दरस के सेवानिवृत्त होने पर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने साल छाता पर्स देकर सम्मान के साथ किया विदाई 1996 से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए 25 वर्ष तक ईमानदारी के साथ दिए गए । आदेशों का पालन करते हुए, अपने कार्यों का बखूबी इमानदारी से कार्य किया। जिसे हमेशा याद किया जाएगा। 


इससे पूर्व  बासमती के पति राम दरस कमिश्नरी में अपनी सेवा देते रहे उनकी मृत्यु के बाद मृतक आश्रित  पर नियुक्ति हुई थी। बासमती की मंडलायुक्त ने कहा कि इसी तरह समस्त कर्मचारियों से मंडलायुक्त ने कहा कि इसी तरह सेवा भाव को ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए


 अपने अपने कार्य करें जिससे उनके पटल व जिम्मेदारी के कार्य बखूबी से होते रहे जिससे आने वाले फरियादियों के समस्त कार्यों का निपटारा समय से होता रहे। इस दौरान अपर आयुक्त अजय कांत सैनी सहित कमिश्नरी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat