भाजपा शासन में बेटियों,व्यापारी व किसान असुरक्षित

पोस्टर लेकर यात्रा निकालते हुए डाली की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।


स्वतंत्र प्रभात

कानपुर कानपुर के कल्याणपुर स्थित अपार्टमेंट में डेयरी व्यापारी प्रतीक वैश्य द्वारा नौकरी कर रही बिटिया डाली का बलात्कार के बाद हत्या करने के प्रकरण को सुनकर व्यापारी समाज में भयावह आक्रोश है और व्यापारी अपने को कलंकित महसूस कर रहे हैं।ये कहते हुए आज समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में व्यापारी गंगा बैराज पर एकत्रित हुए और सभी ने दोषी व्यापारी प्रतीक के चित्र जलाते हुए डॉली को इंसाफ दो के नारे लगाए।सभी ने कैंडिल व पोस्टर लेकर यात्रा निकालते हुए डाली की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज विश्व बेटी दिवस पर भाजपा शासन में बेटियां सबसे ज़्यादा असुरक्षित हैं।आज  व्यापारी समाज भी अपने को कलंकित महसूस कर रहा है।व्यापारी अपने प्रतिष्ठान दुकान में तो बेटियों को लक्ष्मी और देवी का स्वरूप मानता है पर इस व्यक्ति की करतूत से पूरा समाज शर्मसार है।ऐसे लोगों और इनके समर्थकों का हर स्तर पर बहिष्कार ज़रूरी है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की प्रतीक वैश्य व उसके पूरे परिवार का व्यापारी समाज बहिष्कार करेगा।

भाजपा की सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है।इसलिए दोषी ने कहा की मैं छूट जाऊंगा।वहीं समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की आज व्यापारी वर्ग आक्रोशित है क्योंकि व्यापारी समाज अपने प्रतिष्ठान में कार्यरत हर व्यक्ति को बराबर सम्मान देता है।सरकार ने लोगों के बीच अपराध का डर ही नहीं पैदा किया।2022 में सपा की सरकार बनने पर ऐसे अपराधी अपराध करने से पहले 100 बार सोचेंगे।

मांग की गई की बिल्हौर की बेटी डाली के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए और दोषियों को कानून के तहत सबसे बड़ी व सख्त सजा मिलनी चाहिए।साथ ही बेटियों को सुरक्षा देने में फेल योगी सरकार प्रदेश और जनता से माफी मांगे।

अभिमन्यु गुप्ता विनय कुमार शुभ गुप्ता पूर्व अध्यक्ष महिला सभा दीपा यादव मो इमामुद्दीन  शेषनाथ यादव आज़ाद खान उपेंद्र यादव नितिन सिंह अमित त्रिवेदी रवि कश्यप चंद्रशेखर संदीप यादव रवि कुमार संदीप कुमार अभिनव कुशवाहा आदि थे।

About The Author: Swatantra Prabhat