ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर अनियमितता का आरोप

ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर अनियमितता का आरोप


स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर शनिवार हर्रैय्या सतघरवा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत भयाडीह के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि यूनिट के हिसाब से लाभार्थियों को राशन नहीं दिया जा रहा है। बल्कि एक व्यक्ति  से 5 किलो की कटौती करने के बावजूद भी राशन वजन करने पर और कम ही रहता है।

कार्डधारक अनीता देवी, बृज राना, रेनू ,राम बक्स यादव, मेवालाल,फूल करन, शेष राम वर्मा, छोटका, राम नरेश आदि ने बताया कि जब भी राशन लेने जाते हैं। तो कोटेदार के द्वारा जबरन 5  किलो राशन काट लिया जाता है। ग्रामीण जब इसकी शिकायत किसी अधिकारी से करने की बात कहते हैं तो कोटेदार के द्वारा उन लोगों को धमकाया जाता है। पिछले कई माह से ग्रामीणों को कोटेदार की ओर से पात्र व्यक्तियों को यूनिट के हिसाब से राशन ना देकर  5 किलोग्राम राशन कम दिया जा रहा है। 

कोटेदार कार्ड धारकों को कई बार तन्ना देकर राशन न देकर वापस कर दिया जाता है l जिला पूर्ति निरीक्षक बलरामपुर इंद्रभान वर्मा ने बताया की इस मामले की जांच करके  कार्यवाही की जाएगी।

About The Author: Swatantra Prabhat