ए एन एम आशा सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप

स्वास्थ्य केंद्र कड़सरी गौतम में न करने के बजाए घर पर किया जा रहा है।


स्वतंत्र प्रभात 
 

बस्ती जिले से विकास खण्ड बहादुरपुर के डेवाडीहा निवासी रामप्रीत पुत्र राघवराम ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र गौतम कड़सरी में तैनात एएनएम आशा सिंह द्वारा मरीजों का प्रसव व उपचार स्वास्थ्य केंद्र कड़सरी गौतम में न करने के बजाए घर पर किया जा रहा है।

गर्भवती महिलाओं के तीमारदारों से प्रसव कराने के नाम पर मोटी रकम ली जा रही है ।इनके पति परमेश्वर सिंह ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर चुनाव लड़े थे। हार जाने से वोट न देने वालों के साथ एएनएम द्वारा ईलाज में दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

जिसकी शिकायत करने पर उनका लड़का रणजीत प्रताप सिंह जान से मारने की धमकी देता है ।शिकायत पत्र को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम सदर पवन जायसवाल संबंधित एमओआईसी को जांच कर कार्यवाही करने को कहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat