भारत बंद के अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा ने पैदल मार्च कर दुकान बंद करने का किया आह्वान

भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य राकेश सिंह ने बताया कि हमारी मांग है


स्वतंत्र प्रभात 



रिपोर्ट एन अंसारी

बाँसगांव गोरखपुर अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर दुकानों को बंद करने का आह्वान किया। कार्यकर्ता माल्हनपार बाजार से होते हुए गांधी आश्रम तक पैदल मार्च  किए। भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य राकेश सिंह ने बताया कि हमारी मांग है

 कि सरकार किसान विरोधी तीनों कानून वापस ले एमएसपी पर कानून बनाए महंगाई पर रोक लगाये , बिजली बिल 2020 वापस ले ,देश के संसाधनों को अंबानी अदानी  के हाथों बेचना बंद करें, उत्तर प्रदेश में खाली 2500000 पद को तत्काल भरे


 ,यह पूरा आंदोलन आज का भारत बंद भाजपा के ताबूत में अंतिम कील है आने वाले 2022 इलेक्शन में इसका असर देखने को मिलेगा। सभा का संचालन विष्णु देव ने किया अध्यक्षता वरिष्ठ भाकपा माले बृज लाल जी ने किया।

      इस अवसर पर विश्वनाथ, रामजी  राम नयन , राममिलन चौहान, शिवानी चौहान , मकबूल अहमद, सुशीला चौहान , रोनी चौहान, डी एन पांडे , छोटे लाल राजभर, डॉक्टर पी एन सिंह , एहतेशाम उल हक सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता जुलूस में सम्मिलित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat