प्रधानों को संवाद,क्षमता ,संवर्धन, क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी रखना चाहिए

 प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें डीपीआरओ संतोष कुमार ने कहा कि


स्वतंत्र प्रभात 
 


चरखारी  महोबा क्षेत्र पंचायत सभागार में एक दिवसीय नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का परिचयात्मक  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें डीपीआरओ संतोष कुमार ने कहा कि पंचायती राज में प्रधानों की अहम भूमिका है 


इसलिए प्रधानों को  संवाद,क्षमता संवर्धन, क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी रखना चाहिए, ग्राम पंचायत में काम करने से पहले , प्रस्ताव, कार्ययोजना, अनुमानित लागत का प्रारूप तैयार करें, खंड विकास अधिकारी सौम्या आलोक ने कहा कि ग्राम प्रधान सचिव आपस में संवाद बनाए रखें जिससे योजना सही तरीके से कियान्वयन हो सके,

ब्लाक प्रमुख सीमा कुशवाहा ने कहा कि प्रधान गांव का मुखिया हैं, किसी के साथ भेदभाव ना करें ईश्वर ने चाहा तो आज आप प्रधान है कल भविष्य देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं इसलिए सेवा की भाव से काम करें,


एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी ने सभी प्रधानों का आभार जताया, मास्टर ट्रेनर राहुल गौतम, धीरज मोदी,ज्योति राय, ने संवाद क्षमता संवर्धन क्रियान्वयन आर्थिक, समाजिक, न्याय विचार अभिव्यक्ति, विश्वास,धर्म, संबंधित 


प्रशिक्षण दिया इस मौके पर ग्राम प्रधान सूपा पूनम अहिरवार, ग्राम प्रधान लुहारी भान सिंह, गोरखा बाल किशन ,पहरेथा अरविंद कुमार, ग्राम प्रधान अस्थौन गीता देवी राजपूत आदि मौजूद रही।
 

About The Author: Swatantra Prabhat