खजूर गांव गौशाला से दूसरे दूसरे गौशाला भेजे जा रहे गोवंश

जलभराव होने से जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आ गए वही के अधिकारियों द्वारा


स्वतंत्र प्रभात 
 

बाराबंकी। आपको बताते चलें जनपद बाराबंकी के खजूर गांव गौशाला में कुछ दिन पहले हुई बारिश ने गौशाला के अंदर तबाही मचा दी उचित व्यवस्था न होने के कारण जलभराव हो गया गौशाला में अधिक जलभराव होने से जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आ गए वही के अधिकारियों द्वारा

  खजूर गांव गौशाला से दूसरे गौशालाओं में गोवंश सुरक्षित ले जाया जा रहा है गौशाला मझिलेपुर, गौशाला बबुरी गांव, गौशाला कल्लू पुरवा  कुल 166 गोवंश ले जाए गए खजूर गांव गौशाला खाली होने से वही के काम करने वाले कर्मचारी बेसहारा बेरोजगार हो

गए और नौकरी के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं  ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र वर्मा, डॉ नागेंद्र गुप्ता, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि रामनाथ यादव एवं कर्मचारियों की निगरानी में गोवंश को सुरक्षित दूसरे गौशालाओं में भेजा गया अब देखना यह है कि उनको गौशालाओं में क्या उचित व्यवस्था हो पाएगी।

About The Author: Swatantra Prabhat