नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के तत्वाधान में हिंदी दिवस के अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के तत्वाधान में हिंदी दिवस के अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन


स्वतंत्र प्रभात 

हमीरपुर-

नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के तत्वाधान में 14 सितंबर को हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुछेछा में किया गया,कार्यक्रम का आयोजन युवा मंडल अध्यक्ष चंद्रकेतु एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपचंद्र ने संयुक्त रूप से किया, मुख्य अतिथि के रुप में गौरी शंकर पाल, रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ने अपने विचार व्यक्त किए एवं मातृभाषा हिंदी को बढ़ाने के लिए सभी युवाओं को प्रेरित किया,

कार्यक्रम में मौजूद प्रधानाचार्य चंद्रशेखर ने युवाओं को संबोधित करते हुए हिंदी दिवस के महत्व को समझाया,उन्होंने यह भी बताया कि 14 सितंबर 1949 को संविधान द्वारा हिंदी को राजभाषा के रूप में अंगीकृत किया गया, उपप्रधानाचार्य सेवाकरण ने बताया कि हिंदी राजभाषा हमारे देश की एकता और अखंडता को सशक्त करने का माध्यम है, दीपचंद्र ने युवाओं से प्रण लेने की अपील की कि हिंदी के विकास के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे,

उन्होंने नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया एवं  राजभाषा हिंदी पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, कार्यक्रम के माध्यम से  मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया,चंद्रकेतु ने अपील की  सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाए और मतदान करने जरूर जाएं, कार्यक्रम में उदयभान, सूरज, मानसी, अंजलि, रामदेवी आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे एवं कविता, गीत, भाषण के माध्यम से अपने विचारों को प्रस्तुत किया।

About The Author: Swatantra Prabhat