सील होने के बाद भी खुल रही दवा की दुकान, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सील होने के बाद भी खुल रही दवा की दुकान, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


स्वतंत्र प्रभात

चौक, महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द निवासी मनीष नें मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेज कर करौता ग्राम सभा के चौराहे पर बगैर लाइसेंस संचालित दवा की दुकान तथा दुकानदार को बचाने का आरोप लगाते हुए नायब तहसीलदार तथा दवा निरीक्षक की जांच कराने की मांग किया है। शिकायतकर्ता मनीष नें दोनों अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 19 अगस्त को नायब तहसीलदार, दवा निरीक्षक शिव कुमार नायक ने चौक पुलिस के साथ करौता चौराहे पर स्थित एक दवा की दुकान पर छापेमारी करके दुकान को सील कर दिया था।

21 दिन बाद 19 अगस्त को पुनः बिना किसी कार्रवाही के दुकान को खोल दिया जबकि दुकान का लाइसेंस नहीं था और संचालक के पास अर्हता भी नहीं थी। शिकायतकर्ता नें दुकानदार को बचाने का आरोप लगाते हुए नायब तहसीलदार और दवा निरीक्षक के खिलाफ जांच कराने की मांग किया है। जबकि इस मामले में नायब तहसीलदार विवेकानंद दुबे तथा दवा निरीक्षक शिव कुमार नायक ने बताया कि  उक्त आरोप बेबुनियाद है।

About The Author: Swatantra Prabhat