ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने अहिरोरी इकाई का किया गठन

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने अहिरोरी इकाई का किया गठन


स्वतंत्र प्रभात 

 बघौली हरदोई, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश व मंडल नेतृत्व की संस्तुति पर विकासखंड अहिरोरी की ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया जिसमें दैनिक जागरण के पत्रकार गोतेन्द्र तिवारी को ब्लॉक अध्यक्ष तथा ब्लॉक महामंत्री का दायित्व पंकज गुप्ता को सौंपा गया । 


बघौली चौराहा पर राजेश सिंह के आवास पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बघौली पत्रकारों के साथ मीटिंग कर अहिरोरी इकाई की घोषणा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की। उनके साथ एसोसिएशन के मंडल महासचिव संजय सिंह, जिला महामंत्री रजनीश सिंह, मंडल सचिव योगेंद्र सिंह .


, संरक्षक ऋषि कुमार सैनी, नवल किशोर,  जितेंद्र सिंह बॉबी मौजूद रहे । ब्लाक अहिरोरी की घोषित टीम में गोतेंद्र तिवारी को ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया । रमाकांत मिश्रा को उपाध्यक्ष , महामंत्री पंकज गुप्ता, संगठन मंत्री वीरपाल सिंह, मंत्री राहुल मिश्रा ,कोषाध्यक्ष आर्यन सिंघानिया मीडिया प्रभारी प्रेम द्विवेदी प्रचार, प्रसार मंत्री रविशंकर सिंह के अलावा धनपाल सिंह, विवेक सिंह ,प्रबल सिंह, राजीव कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, अभिषेक मिश्रा को सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।


नवगठित टीम में  डॉक्टर नीरज त्रिपाठी को संरक्षक का दायित्व सौंपा गया । जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा की ब्लाक अहिरोरी की नवगठित टीम पत्रकारिता की गरिमा और सम्मान को बरकरार रखेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हर सुख दुख में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का हर सदस्य साथ में खड़ा मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी खबर लिखी जाए तो दूसरे पक्ष का वर्जन बहुत आवश्यक है।

 नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष गोतेन्द्र तिवारी ने कहा के अहिरोरी टीम  एसोसिएशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर हुआ। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।  नवगठित टीम ने जिले व मंडल से आए पदाधिकारियों को  प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह के द्वारा गठित टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रमोद पाल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
Attachments area
 

About The Author: Swatantra Prabhat