थाना कोतवाली नगर का वार्षिक निरीक्षण

थाना कोतवाली नगर का वार्षिक निरीक्षण


स्वतंत्र प्रभात

रमेश कुमार यादव

बलरामपुर आज दिनांक 13 सितंबर 2021 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  हेमन्त कुटियाल द्वारा थाना कोतवाली नगर का वार्षिक  निरीक्षण किया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के मालखाना, मालखाना रजिस्टर, हवालात, प्रभारी निरीक्षक कक्ष,सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क एवं साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया गया कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों (अपराध , ग्राम अपराध , HS निगरानी, त्यौहार, आगंतुक रजिस्टर आदि) को चेक कर अद्यतन हेतु निर्देशित किया गया ।

बीट प्रभारियों एवं बीट आरक्षियों को क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराने, बाढ के दौरान सतर्कता दृष्टि बनाये रखने हेतु ग्राम प्रहरियों की सहायता से अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों, तथा छोटी से छोटी घटनाओं के संबंध में लाभप्रद सुचानाओ से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

रिक्रूट आरक्षियों को ब्रीफ कर थानों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों/ग्राम प्रधानों तथा प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर गांव /मोहल्लो में अवांछित गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा आम ग्रामिणों को पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे यूपी 112,1090 व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 इसके अतिरिक्त ट्वीटर सेवा आदि के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की गयी ।

थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं पूछी गयीं तथा गावों में  निरन्तर सक्रीय रहते हुये लाभप्रद सुचनाओं से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। समस्त विवेचको के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक आदेश निर्देश दिये गये ।

थानों के अधिकारी/कर्मचारीगण से पिस्टल, इंसास, एसएलआर आदि राइफल्स की असेम्बलिंग तथा डिअसेम्बलिंग भी करायी गयी तथा पुलिस कर्मियों द्वारा टियर गैस गन व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण का परीक्षण करवाया गया ।

About The Author: Swatantra Prabhat