सरकारी धन के गबन में ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पनियरा ब्लाक के कई अधिकारियों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार 


स्वतंत्र प्रभात

पनियरा महराजगंज  पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा औरहिया के तत्कालीन ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व दो अन्य के खिलाफ सरकारी धन के बंदरबांट को लेकर अभिषेक पाण्डेय पुत्र श्रवण कुमार पाण्डेय ग्राम पंचायत अधिकारी औरहिया के लिखित सूचना के आधार पर पनियरा पुलिस ने सोमवार को सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज किया है। औरहिया निवासी पारस ने ग्राम सभा औरहिया कराये गये कार्यो में अनिमियतता को लेकर जिलाधिकारी महराजगंज, कमिश्नर गोरखपुर और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर शिकायत की थी। जांच में ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यो में अनिमियत्ता की पुष्टि हुई है,

ग्राम प्रधान द्वारा रोजगार सेवक की मिलीभगत से सरकारी धन का गमन किया गया है। प्रधान और रोजगार सेवक द्वारा मास्टर रोल में गड़बड़ी कर सरकारी धन को दो व्यक्तियों के खाते में भेज कर निकाल लिया था। जिसमें अभी भी अगर निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई किया जाए तो कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी लेकिन गोलमाल चल रहा है। अब देखना यह है कि आगे की कार्रवाई में क्या होता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पनियरा सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि  अभिषेक पाण्डेय पुत्र श्रवण कुमार पाण्डेय, ग्राम पंचायत अधिकारी औरहिया  के द्वारा के लिखित सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या  215/2022 धारा 420,406 भा0 द0 वि0 बनाम  रामयज्ञ, रोजगार सेवक, विन्द्रावती देवी ग्राम प्रधान, शकुन्तला देवी पत्नी देवेन्द्र, सोनू पुत्र महातम निवासी गण ग्राम औरहिया थाना पनियरा द्वारा मनरेगा मे किये कार्यो के पैसे के धोखाधड़ी करके पैसा निकाल लेने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है 

About The Author: Swatantra Prabhat