फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार

 दो-तीन लीटर शराब पकड़कर अपनी पीठ थपथपा लेते नरपतगंज चौकी इंचार्ज 


स्वतंत्र प्रभात 

लालगंज रायबरेली: थाना क्षेत्र के नरपतगंज चौकी अंतर्गत दर्जनों गांवों में फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार बेधड़क शराब कारोबारी बेच रहे कच्ची शराब शाम ढलते ही सज जाती है महफिल अवैध कच्ची शराब बेचने वाले कारोबारियोंपर पुलिस व आबकारी विभाग कोई शिकंजानहीं कस पा रहा हैं। क्षेत्र के दर्जनों गांवों मेंकच्ची शराब रात दिन बेधड़क बेचीं जा रही हैं, जिसके चलते बेचने वाले वाले कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिसव आबकारी विभाग दबाव में किसी गांव सेदो-चार लीटर शराब व कुछ शराब बनाने केबर्तन पकड़ना दिखा कर अपनी पीठ थपथपालेती हैं। विभागों से साठगांठ के चलते शराब के धंधे में लिप्त लोग बेखौफ होकर शराब बेंच रहे हैं।

क्षेत्र के पूरे भवानी, गडरिया कापुरवा,पूरेराना,नरपतगंज,मदुदपुर,बेल्हटा,भीरा समेत दर्जनों गांवों में शाम ढलते ही शराब पीने और बेचने वालों की महफिल सज जाती है। इन गांवों में रात दिन शराबियों का जमावड़ा रहता है।नाम न छापने की शर्त पर गांवो वालों ने बताया कि कुछ अवैध शराब के बेचने वालो के यहां शराब बनती हैं।तो  कुछ के यहां बाहरी सप्लायर शराब देते हैं। चौकी पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा चरम पर चल रहा है। जिससे लोगों की जिंदगियां बर्बाद हो रही आए दिन चोरी मारपीट लूटपाट जैसी घटनाएं क्षेत्र में आम बात सी हो गई हैं। फल-फूल रहे शराब के गोरखधंधे पर प्रतिबंध लगाने  मे चौकी पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो गई। 

About The Author: Swatantra Prabhat