खेत की रखवाली कर रहे कृषक पर जानलेवा हमला हालत नाजुक

तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी 


स्वतंत्र प्रभात 

शिवगढ़,रायबरेली   रात में खेत की रखवाली कर रहे कृषक पर बेखौफ हमलावर ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। कृषक को गम्भीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने कृषक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां कृषक का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पार्वती खेड़ा मजरे शिवगढ़ निवासी 55 वर्षीय महेंद्र प्रताप जो गांव के ही रहने वाले श्रीराम रावत के साथ शिवगढ़ स्थित अमूल डेयरी के ठीक सामने खेतों में रखी झोपड़ी के नीचे चारपाई पर लेटकर खेतों की रखवाली कर रहे थे, रात में दोनो कृषकों को नींद आ गई।

रात करीब 1 बजे कृषक महेन्द्र प्रताप ने कराहते हुए किसी तरह श्रीराम को जगाकर कहाकि पता नही क्यों हमारा सिर झन्ना रहा है, कुछ समझ में नहीं आ रहा है। जब श्रीराम ने टॉर्च चलाकर देखा तो महेंद्र प्रताप लहूलुहान था। जिसके सिर में गहरे जख्म होने के साथ ही तेजी से खून बह रहा था। श्रीराम ने महेंद्र प्रताप के सिर में गमछा बांधकर परिजनों को सूचना दी। रात में सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस की मदद से परिजनों द्वारा घायल महेंद्र प्रताप को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया। जहां डॉक्टरों ने कृषक की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि साथ लेटे श्रीराम ने नींद खुलने के बाद देखा तो कुछ दूरी पर एक आदमी जा रहा था किंतु वह समझ नहीं पाया, टॉर्च जलाने पर महेंद्र प्रताप को लहूलुहान देखकर श्रीराम को समझ में नहीं आया क्या करें। इस बाबत जब थाना प्रभारी राकेश राकेश चंद्र आनंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी 

About The Author: Swatantra Prabhat