गणेशपुर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन जर्जर ​​​​​​​

बरसात का पानी पहुंच जाता है परिसर के अंदर 


स्वतंत्र प्रभात

रामनगर बाराबंकी  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कस्बा गणेशपुर में स्थित है सुबह करीब 9:00 बजे फार्मासिस्ट इंचार्ज राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं सुधाकर सिंह वार्ड बॉय (भ्रत्य) मौजूद मिले तो देखा गया आयुर्वेदिक चिकित्सालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। चिकित्सालय में बरसात के समय पानी अंदर प्रवेश कर जाता है जिससे अंदर रखी दवाइयां पानी की सीलन से खराब हो रही हैं। फार्मासिस्ट को औषधियां रखने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

चिकित्सालय भवन भी काफी पुराना है और जर्जर भी हो चुका है जिससे परिसर में सीलन हमेशा बनी रहती है।आयुर्वेदिक चिकित्सालय के जिले के प्रमुख डॉक्टर सुधीर कुमार चौधरी ने बताया विभाग को अभी अभिलेखों में इसको हस्तांतरित नही किया गया है। हमारे पास इसका प्रस्ताव अब आ गया है।वह ग्राम सभा की संपत्ति है जब तक विभाग के नाम दर्ज नहीं हो जायेगा तब तक हम कुछ नही कर सकते।रामनगर तहसील से इसका कायाकल्प सक्षम अधिकारी तहसीलदार के द्वारा होगा।जिला अधिकारी के द्वारा जो प्रक्रिया होगी विभाग के नाम जब तक अभिलेख में दर्ज नहीं होगा तब तक हम कुछ नही कर सकते अभी वह पंचायत भवन है।

About The Author: Swatantra Prabhat