यूपी गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे

दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय


स्वतंत्र प्रभात

 मिल्कीपुर, अयोध्या यूपी गैंगस्टर के दो आरोपी काफी दिनों से वांछित चल रहे थे ,जिनको आज कोतवाली इनायत नगर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए कुचेरा बाजार स्थित पीएनसी प्लांट के पास से गिरफ्तार कर थाने ले गए जहां पर विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विश्राम चौहान व राजेश कुमार चौहान को न्यायालय भेज दिया।
मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस ने विश्राम चौहान पुत्र रामकेवल निवासी तरमा कोतवाली इनायतनगर व राजेश कुमार चौहान पुत्र राम गुलाम निवासी ग्राम अब्बूपुर बरई कैंथी कोतवाली रुदौली के खिलाफ इनायत नगर कोतवाली में  धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया था मुकदमा दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे पीएनसी प्लांट कुचेरा के पास आज दोनों वांछित आरोपी खड़े होकर कहीं जाने के लिए कोई प्लानिंग बना रहे थे।

इसी बीच मुखबिर ने पुलिस को सूचना दिया कि यूपी गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे दो लोगों  प्लांट के पास खड़े हैं।जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी बारुन बबलू कुमार, उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, रवि यादव, आशीष पांडे, महेंद्र दुबे मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दोनों वांछित आरोपियों को पकड़ कर थाने ले गए जहां पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक धाराओं में कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं। धारा 3(1) यूपी गंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद से फरार चल रहे थे। इनके ठिकानों पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही थी। आज कुचेरा बाजार स्थित पीएनसी प्लांट के दोनों मौजूद थे। जानकारी मिलने के बाद उपरोक्त पुलिस टीम ने मौके से पकड़ लिया पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat