घाघरा घाट पुल से चौकाघाट रामनगर मोड़ तक हाइवे की रेलिंग के बाहर निकली बड़ी बड़ी झाड़ियां

 नेशनल हाईवे लखनऊ बाराबंकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइड के दोनों तरफ बड़ी बड़ी झाड़ियां जिम्मेदार बेखबर 


स्वतंत्र प्रभात  

रामनगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र रामनगर अंतर्गत स्थित नेशनल हाईवे एनएच 27 बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ किनारों पर बड़ी-बड़ी कटीली झाड़ियां लगी हुई हैं आने जाने वाले मोटरसाइकिल सवार इसकी झड़प से चोटिल होकर घायल हो रहे हैं आए दिन बड़े-बड़े सड़क हादसे हाईवे पर भी होते रहते हैं, जिम्मेदार आला अधिकारी बेखबर हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग की रेलिंग से पेड़ों की झाड़ियां बाहर निकल आई हैं जिससे टकराकर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। झाड़ियां रोड पर लटकी हुई हैं अगर दो वाहन सिंगल हाईवे की रोड पर पास करेंगे तो बाइक सवार सीधे झाड़ियों में टकरा जाता है और गंभीर रूप से घायल हो जाता है। हाईवे की

रेलिंग से कटीली झाड़ियां घाघरा घाट पुल से लेकर चौकाघाट रेलवे स्टेशन, हरीनारायणपुर मोड़ के आगे से सुरजूपुर रामनगर ब्लॉक के पास तक जगह जगह झाड़ियां रेलिंग के बाहर रोड के किनारे रेलिंग के बाहर लटकी हुई हैं ,इन झाड़ियों में छुपकर मासूम पशु बेजुबान सर्प हाईवे क्रॉस करते समय निकलने वाले बड़े छोटे वाहनो से टकरा जाते हैं,जिससे बड़े-बड़े सड़क हादसे होते रहते हैं, जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा जान कर भी अंजान बने हुए है। इस संबंध में जब रेजिडेंस इंजीनियर प्रमोद यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया जल्द ही कार्य कराया जाएगा जहां पर झाड़ी ज्यादा होगी वहां पर कटवाने का कार्य किया 

About The Author: Swatantra Prabhat