बैंक के सामने से चोरों ने गायब की मोटरसाइकिल पुलिस चोरों को ढूंढने में नाकाम

मिथिलेश ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल बैंक के सामने से चोरी हो जाने की तहरीर पुलिस चौकी सहादतगंज में दे दी गई है   


स्वतंत्र प्रभात

बाराबंकी  जनपद बाराबंकी के थाना मसौली अंतर्गत चोरियां कम होने का नाम नहीं ले रही थाना प्रभारी के तबादले भी ताबड़तोड़ हो गए परंतु चोरियां कम नहीं हो रही। जागरूक लोगो के द्वारा पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है रात के समय पुलिस गस्त गांवों में तो ना के बराबर करती है चौराहों पर सिर्फ गाड़ियां खड़ी रहती हैं गांव में अगर सायरन बजाकर पुलिस गश्त करें तो चोरियों पर लगाम हो सके। प्राप्त जानकारी मुताबिक बैंक के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। जिसकी सूचना पीड़ित ने तत्काल 112 व स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सहित चोर को पकड़ने के लिए देर रात तक लगे रहे। लेकिन अज्ञात चोर का पता नहीं चल सका।

थाना मसौली की चौकी सहादतगंज अंतर्गत आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा अनूपगंज में हसनपुर पहाड़ा पुर निवासी मिथिलेश कुमार पुत्र छोटेलाल 7 सितंबर को बैंक के बाहर मोटरसाइकिल नंबर यूपी 41 ए बी 6306 खड़ी कर पैसे निकालने के लिए अंदर गया। वापस आने पर देखा की मोटरसाइकिल गायब थी। तत्काल 112 व पुलिस चौकी सहादतगंज को मोटरसाइकिल गायब होने की सूचना दी गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी मोटरसाइकिल का पता नहीं चल सका। मिथिलेश ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा मोटरसाइकिल बैंक के सामने से चोरी हो जाने की तहरीर पुलिस चौकी सहादतगंज में दे दी गई है 

About The Author: Swatantra Prabhat