मानव तस्करी में लिप्त दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चार लड़कियां बरामद

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ थाना एएचटीयू मे धारा 370 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है 


स्वतंत्र प्रभात

महराजगंज सोनौली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल से भारत में घुसपैठ कर रही चार नेपाली लड़कियां बरामद कर एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। सोनौली कोतवाल महेंद्र यादव एसएसबी जवानों के साथ गश्त पर थे इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की मानव तस्कर लड़कियों को लेकर भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। जिसपर एसएसबी और पुलिस दोनों पूरी तरह चौकन्ना होकर सोनौली रोडवेज डिपो के पास घेराबंदी कर संदिग्ध नेपाल से आने वाली चार लड़कियों को रोक लिया और उनसे गहनता से पूछताछ किया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।बताया गया कि नेपाल से पैसे का लालच देकर

मानव तस्कर चार लड़कियों को भारत के महानगरों में ले जा रहे थे, किंतु वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाए और सोनौली बॉर्डर पार करते ही दबोच लिए गए। मौके से पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद कर थाना एएचटीयू में धारा 370 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अंशु पुत्र दयाशंकर प्रसाद निवासी वार्ड नं0 12 घनश्याम नगर थाना सोनौली के रूप में जाना गया। इस संबंध मे सोनौली कोतवाल महेंद्र यादव ने बताया कि चार लड़कियो के साथ दो एजेंट पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ थाना एएचटीयू मे धारा 370 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About The Author: Swatantra Prabhat