महिला के साथ दु’ष्कर्म व आ’त्मह’त्या के लिए विवश करने के आरोपी

अभियुक्त अभय कुमार शुक्ला उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार की धनराशि 50,000/-रूपये तक बढ़ाने हेतु संस्तुति की जाएगी 


स्वतंत्र प्रभात 

बाराबंकी महिला के साथ दुष्कर्म व उसे आत्महत्या के लिए विवश करने से सम्बन्धित अभियोग में फरार चल रहे ग्राम पंचायत सचिव अभय शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी अनुराग वत्स द्वारा 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।गौरतलब है कि ब्लाक सिरौलीगौसपुर में पंचायत सचिव के पद पर तैनात अभय कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 अशोक कुमार शुक्ला निवासी मकान नं0- एस/414 सत्यप्रेमीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के द्वारा यौन उत्पीड़न व अप्राकृतिक सम्बंध बनाने के लिए प्रताड़ित किये जाने से आहत 32 वर्षीय महिला द्वारा बीती 2 सितंबर को जहरीला प्रदार्थ पी लिया गया था।

जिसे इलाज के लिए हिन्द मेडिकल कालेज सफेदाबाद में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान 4 सितंबर को महिला की मृत्यु हो गयी थी। महिला के पति की तहरीर पर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 604/2022 धारा 354घ/376/306 भादवि पंजीकृत किया गया था।उपरोक्त अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त अभय कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 अशोक कुमार शुक्ला की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी के सम्बन्ध में लाभप्रद सूचना देने वाले को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25,000/-रूपये की धनराशि से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। इसके अतिरिक्त शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या से अभियुक्त अभय कुमार शुक्ला उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार की धनराशि 50,000/-रूपये तक बढ़ाने हेतु संस्तुति की जाएगी 

About The Author: Swatantra Prabhat