कोलकाता की ओर से आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत कई घायल ​​​​​​​

इस पर यथाशीघ्र संज्ञान लेने की आवश्यकता है यदि इस पर सही से पहल नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे 


स्वतंत्र प्रभात 

झारखण्ड:-गोरहर थाना क्षेत्र के गोरहर पुल के पास सोमवार की सुबह 4:30 बजे पतरा ट्रैवल्स संख्या डब्ल्यू बी 33 डी 8555 जो पश्चिम बंगाल कोलकाता मेदिनीपुर से आ रही थी और यह गया पिंड दान करने जा रहे थे, नियंत्रण खोने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें बस ड्राइवर खलासी और एक अन्य यात्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। और वही कई लोग घायल हैं। जिसमें गोरहर  पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दिया थाना प्रभारी श्रीकांत

सहा अपने दल बल के सहयोग से उन्हें बरकट्ठा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है जिसमें बहुत सारे लोगों को हजारीबाग रेफर किया गया और मामूली चोट लगे लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में चल रहा है। बरकट्ठा स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बसंत साव ने कहा कि या एनएचआई का लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। आए दिन ऐसी घटनाएं गोरहर में होती रहती है। एनएचआई जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य बहुत धीमा गति से है, और बहुत सारे जगह गड्ढा खोद दिया गया है। रोड पर बरसात का मिट्टी बह गया है जिससे धूल डस्ट उडते रहता है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इस पर यथाशीघ्र संज्ञान लेने की आवश्यकता है यदि इस पर सही से पहल नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

About The Author: Swatantra Prabhat