
– स्वतंत्र प्रभात
Kamlesh Bhagat
फेनहारा, पूर्वी चम्पारण। प्रखंड क्षेत्र की रूपोलिया पंचायत मे एक सामाजिक कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने की घोषणा पर कतिपय तत्वों द्वारा जान मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस सिलसिले में अरविंद कुमार पांडे उर्फ डोडो ने फेनहारा थाना में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। अरविंद ने कहा कि जब से उन्होंने जिला परिषद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है
तब से कतिपय तत्व उसे धमकी दे रहे हैं ,तथा चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं इतना ही नहीं उनके द्वारा प्रचार के लिए बनाए बैनर,
पोस्टर को जला दिया गया है। और अन्य क्षति पहुंचाई गई है। इससे वे दहशत में जी रहे हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।