स्वतंत्र प्रभात ।
करछना । प्रयागराज-थाना क्षेत्र के अन्तहिया गांव के सामने गेहूं के खेत में मिला अज्ञात महिला का शव, पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंतहिया गांव के बाहर बगीचे के पास एक किसान के खेत मे लगभग दस से पंद्रह दिन पहले एक अज्ञात महिला की हत्या करके लाश को गेहूं के खेत मे फेक दिया गया था । गांव के लोगों का उधर आना जाना कम था इस कारण पूर्व में जानकारी लोगों को नहीं हो सकी । उधर गेहूं की फसल पकने के बाद किसान कटाई करने खेत मे गये तो गेहूं के खेत मे बदबू आने से नजदीक जाकर देखा तो लाश सडी और कीडे चल रहें थें ।पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुचे थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह और भीरपुर रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी ने पहचान कराने की कोशिश की लेकिन लाश अधिक सडी होने की वजह से पहचान नहीं हो सकी ।जिसको लेकर गांव में हडकंप मचा हुआ है ।तथा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने पर हत्या के कारणों का पता चल सके गा और आगे की कारवाई की जायेगी ।