पूर्व विधायक के हाथों क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उदघाट्न
आनन्द मोहन संवाददाता
स्वतंत्र प्रभात
टांडा अम्बेडकर नगर। आलापुर विधानसभा क्षेत्र के संदहा मजगवा ग्राम सभा में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया। पूर्व विधायक अकबरपुर पवन पांडे ने उद्घाटन के बाद सभी खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित भी किया। सभी खिलाड़ियों का बिंदुवार परिचय लेकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा क्रिकेट फील्ड में खिलाड़ियों के साथ हाथ में बल्ला लेकर हाथ भी आजमाया श्री पांडे ने कहा कि आज युवाओं की पहली पसंद है।
क्रिकेट खेलने से इंसान स्वस्थ रहता है अगर मन लगाकर खेला जाए तो ऊंची राह कोई दूर नहीं। सफलता जरूर मिलेगी और यह कार्य दृढ़ निश्चय व मजबूत संकल्प के साथ करना चाहिए। अगर हम ठान ले कि मुझे यह कार्य करना है। तब वह कार्य छोटा अछूता रह जाए यह सम्भव नहीं।इसलिए हमें अपने आप में आत्मविश्वास व आत्मबल जगाने की जरूरत है।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए देश दुनिया प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। मिर्जा क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष जीशान मिर्जा को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पवन पांडे ने टूर्नामेंट के आयोजकों की भी सराहना की। मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे जीशान खान, सर्वेश वर्मा, अरबाज खान, अजहर सिद्दीकी, जीशान मिर्जा, फैय्याज गाजी, सूफियाना मिर्जा, आफताब मिर्जा सहित अन्य बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।