स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर प्रयागराज। शिवम शुक्ला की रिपोर्ट।
वर्तमान समय में गांव की सरकार को लेकर हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है, पंचायत चुनाव को मद्देनजर देखते हुए गांव में उठा पटक की राजनीति शुरू हो गई है। गांव में कराए गए विकास कार्यों की कहीं तारीफ की जा रही है तो कहीं पर कागजों पर ही गांव का विकास सिमट कर रह गया है। इसी क्रम में तहसील फूलपुर, विकास खंड सहसों के अंतर्गत मनेथू गांव में ग्राम प्रधान पार्वती देवी द्वारा कराए गए विकास कार्यों को गांव के लोगों द्वारा सराहा जा रहा है।
ग्राम प्रधान ने कहा ग्रामीण ही हमारे गांव के भविष्य
गांव में पंचायत चुनाव के पांच वर्ष बीतने के बाद राजनीति कर्ताओं ने गांव की राजनीति शुरू कर दी है और साथ एक दूसरे की बुराई भलाई करते हुए अपने वोट साधने में लगे हुए हैं लेकिन मनेथू गांव की ग्राम प्रधान रही पार्वती देवी ने कहा कि हम गांव में ऐसी किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करते जिससे कि हमारे गांव की जनता में आपसी मतभेद पैदा हो। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के लिए जनता ने मुझे गांव के मुखिया के रूप में चुना था जो कार्यकाल खत्म हो गया। ग्राम प्रधान रहते हुए मैंने आने वाली हर एक योजनाओं से अपने गांव की जनता को लाभान्वित किया है।
ग्रामीणों ने गिनाई विकास कार्यों की उपलब्धियां।
गांव में विकास कार्यों को लेकर गांव में ही रहने वाले गरीब मजदूरों ने बताया कि गरीबों को हर एक सुविधा उपलब्ध कराने के ग्राम प्रधान ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। वहीं गांव के दिलीप कुमार बिंद, मानिकचंद्र, अनीता देवी,शिवबरन व चमेली देवी ने ने बताया कि उन्हें आवास व शौचालय का लाभ दिया गया है जिससे कि अब उनकी गरीबी में सरकार की मिलने वाली योजनाओं से खुश हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में पंचायत भवन का निर्माण करवाया जा रहा उ व सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण कराया गया है जिससे कि अब उन्हें सुविधाजनक महसूस हो रहा है। लाभार्थियों के रूप में उमाशंकर प्रजापति, राजकुमार भारतीया, दिलीप कुमार, मानिकचंद्र, प्रेमचंद, अनीता देवी, शिवबरन,चमेला देवी, दयाशंकर शुक्ल, कृपाशंकर शुक्ल, सहित गांव के ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा चुका है।
गांव में बनवाए गए पंचायत भवन व सार्वजनिक शौचालय
ग्राम प्रधान पार्वती देवी ने बताया कि हर संभव गांव में विकास कार्यों को कराने की कोशिश करते हुए गांव के बाहरी तरफ सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है जिससे कि गांव की जनता को असुविधा न हो व गांव भी स्वच्छ बना रहे। उन्होंने बताया कि गांव में पंचायत भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है जो कि कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा।
गांव में ही बनवाया गया है गौशाला
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गौशाला का भी निर्माण कराया गया है जिससे कि अब उनकी फसल अन्ना पशुओं से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला जब तक नहीं था फसलों को बचाना मुश्किल हो जाता था लेकिन जब से गौशाला बना हुआ है तब से हमारी फसलें सुरक्षित हैं।
गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों को नहीं मिल रही तनख्वाह
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जगह जगह गांवों में गौशालाओं का निर्माण करवाकर जनता की बर्बाद हो फसलों को बचा तो लिया लेकिन दूसरी तरफ मनेथू गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि गौशाला में आए पशुओं को चारा खाने के लिए सरकार द्वारा पैसे व कर्मचारियों को तनख्वाह भी नहीं मिल रही है। वहीं गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि लगभग एक वर्ष से उन्हें तनख्वाह नहीं मिल रही है।
|
|
|