मालगाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की मौत ।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के गेट के पास बुधवार की शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई ।
सूचना मिलने पर चौरी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मामला जीआरपी का होने के कारण पुलिस लौट गई फिल हाल स्टेशन मास्टर ने जीआर पी भदोही को मेमो भेज सूचना दी समाचार लिखे जाने तक जीआरपी पुलिस नहीं पहुंची थी ।
स्थानीय लोगों ने शव के शिनाख्त कराने की पूरी कोशिश की लेकिन किसी ने मृतक का पहचान नहीं कर पाया । मृतक काले रंग का जैकेट एवं नीले रंग की लूंगी लगाए हुए था ।