अराजक तत्वों ने रात में आधा दर्जन स्थानों पर जला दिये पराली ।
संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )
चौरी भदोही ।
चौरी थाना क्षेत्र के लक्षापुर और बरदाहा गांव में बीती रात को अराजक तत्वों ने घर के सामने रखे पुआल के ढेर में आग लगा दिया जिससे काफी मात्रा में पुआल के साथ ऊपरी और लकड़ी भी जल गई ।

बताया जाता है कि बीती रात में किसी भी समय अराजक तत्व लक्षापुर गांव पहुंचकर अवधेश पांडे रमाशंकर पांडे काशीनाथ के घर के सामने रखे पुआल के ढेर में आग लगा दिये ।
इसके बाद बरदाहा गांव निवासी काशीनाथ पटेल के घर के सामने भी रखा पुआल जला दिया ठंड होने के नाते परिजन रात में घर के अंदर सोए हुए थे जिससे जानकारी नहीं हो पाई सुबह जब लोग उठे तो देखें पुआल जला हुआ मिला ।