जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज ।
मुकेश कुमार (रिपोर्टर)
सुरियावां भदोही ।
सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम चौगुना निवासी दिवाकर तिवारी पर प्राण घातक हमला करने के आरोप में एक युवक के विरुद्ध बुधवार को सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। रिपोर्ट के अनुसार दिवाकर तिवारी पड़ोसी गांव कड़ोर में मंगलवार को देर शाम हनुमान मंदिर के पास गए थे।
इस दौरान उसी गांव के आनंद तिवारी पहुंच गए और दोनों लोगों में वाद विवाद होने लगा। दिवाकर तिवारी ने आरोप लगाया है की विपक्षी मारे पीटे और कट्टे से फायर किए और संयोग से मैं बच गया। तहरीर मिलने पर सुरियावां पुलिस ने 323 व 307 धारा का मुकदमा पंजीकृत सब इंस्पेक्टर मुन्ना राम को जांच हेतु सौंपा गया है।