समाजसेवी संस्था ने निःशुल्क इलाज का उठाया बीडा
स्वतंत्र प्रभात
टांडा अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय एकता सेवा संगठन (NUSO ) के तत्वावधान में विकास खण्ड बसखारी के न्याय पंचायत हंसवर में अयोध्या फेको सेंटर आंख अस्पताल द्वारा श्री दुर्गा जी मन्दिर परिसर हंसवर में निःशुल्क नेत्र व मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय एकता सेवा संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता नारद विश्वकर्मा के प्रयास से हुआ।शिविर में डॉ.अमन श्रीवास्तव एवं विनोद मौर्य ने कुल 155 मरीजों का परीक्षण किया।चिकित्सकों की टीम ने 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया।संगठन के संस्थापक ने बताया की चयनित सभी मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से फेको सेंटर आंख अस्पताल अयोध्या के लिए भेज दिया गया है।निःशुल्क ऑपरेशन के पश्चात मरीजों को यथा स्थान छोड़ दिया जायेगा। मौके पर भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष विद्या राम विश्वकर्मा, दिनेश श्रीवास्तव,मोइनुद्दीन खान, विशाल सिंह राणा, मोनू सिंह, राजू विश्वकर्मा, हंसवर मण्ड़ल अध्यक्ष सुग्रीम कन्नौजिया,संजय पाल,वीरू,भाजपा नेता संतलाल निषाद, संजीव विश्वकर्मा, वीरेंद्र मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।