सितलापुर एस एस बी ने बॉर्डर हो रहे तस्करी का किया पर्दाफास
निचलौल
सीतापुर एसएसबी ने नेपाल से तस्करी कर लाया जा रहा कई लाखो का 7 ट्राली कबाड़ बैटरी टायर आदि एक साथ पकड़ा
आपको बता दे कि नेपाल से स्क्रैप, बैटरी ,कबाड़ ,टायर सीसा ,आदि को तस्करी कर भारी मात्रा में लाया जा रहा है।
नेपाल के हरपुरा से कबाड़ बैटरी टायर सात ट्राली में लोड कर लाया जा रहा था।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर शीतलापुर एसएसबी ने बॉर्डर पर ही दबोच लिया । जिसको आज कागजी कार्यवाही पूरी कर कस्टम को सुपुर्द किया ।