
– स्वतंत्र प्रभात
Mohan Singh (जिला ब्यूरो)
बेतिया, प० चम्पारण। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान के तहत आर एस एस विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा भारत के कुल 1290 गांव में हिंदू धर्मावलंबियों के घर घर संपर्क कर
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए अनुदान संग्रह किया जा रहा है जो 27 फरवरी तक चलेगा उक्त जानकारी देते हुए श्री राम मंदिर निर्माण अभियान पश्चिम चंपारण के प्रभारी
ब्रजराज श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्य में आर एस एस विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरी तरह तत्पर है
गुरुवार को सुप्रिया सिनेमा स्थित बजरंग दल कार्यालय में एक समारोह पूर्ण कार्यक्रम में सिकटा के पूर्व विधायक दिलीप बर्मा ने अभियान प्रभारी बृजराज को चेक एवं नगर मिलाकर
कुल 1 लाख 67000 रुपए का अनुदान सौंपा अभियान प्रभारी गजराज जी एवं पूर्व विधायक दिलीप बर्मा ने श्री राम मंदिर के इतिहास और समय-समय पर
मंदिर निर्माण के लिए किए गए संघर्ष और आंदोलन से युवकों को अवगत कराया इस अवसर पर बगहा के भाजपा प्रभारी आनंद सिंह, रवि सिंह, नीरज सोनी, रमन गुप्ता, हरेंद्र प्रसाद, जितेंद्र जी आदि दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे।