समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में स्वयं सेविओं की भूमिका महत्वपूर्ण:प्राचार्य
आनन्द मोहन संवाददाता
स्वतंत्र प्रभात
टांडा अम्बेडकर नगर। बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम अम्बेडकरनगर के रा.से.यो. के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन। प्राचार्य डॉ मोतीलाल वर्मा के हाथों मां सरस्वती, विवेकानंद, महात्मा गांधी, बाबा बरुआदास एवं संस्थापक प्राचार्य श्री राधे मोहन द्विवेदी जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।उद्बोधन में प्राचार्य डॉ मोतीलाल वर्मा ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने समाज और राष्ट्र के निर्माण में आप सभी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसलिए आपको एक संयमित, अनुशासित और रचनात्मक नागरिक बनने की जरूरत है । यह शिविर आपके लिए एक अवसर प्रदान करता है।उप प्राचार्य डॉ पवन कुमार गुप्ता ने पौराणिक एवं धार्मिक उद्धरणों के माध्यम से शिविरार्थियों में उत्साह एवं कर्तव्य बोध का संचार किया। मुख्य नियंता डॉक्टर के.के. मिश्र ने राष्ट्रीय सेवा योजन एवं विशेष शिविर के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाए दीं।बौद्धिक एवं सांस्कृतिक सत्रों की अध्यक्षता एवं संचालन स्वयंसेवियों द्वारा किया गया।
जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता बबली अग्रहरि एवं संचालन अनुराग यादव ने किया। सांस्कृतिक सत्र की अध्यक्षता स्वयंसेवी आदर्श कुमार सोनी एवं संचालन स्वयंसेविका सौम्या द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर डॉ अमरनाथ एवं अन्य शिक्षण गण उपस्थित रहे। चारों इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, सैयद बाकर मेहंदी, डॉ. राम अचल यादव एवं डॉ. सत्येंद्र यादव के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
रिपोर्ट-टीम स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर।