राजस्थान
आम आदमी पार्टी ने किया ' केशकला प्रकोष्ठ' का गठन

जयपुर से शोभित जैन की रिपोर्ट
जयपुर।
आम आदमी पार्टी राजस्थान ने केशकला प्रकोष्ठ का गठन किया है। श्रीमाधोपुर से पार्टी प्रत्याशी रहे कमलेश सेन को केश कला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और बिलाल खान बिल्लू को सचिव नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि केशकला पेशे वालों का किसी भी राजनीतिक दल में यह पहला प्रकोष्ठ है। नव नियुक्त पदाधिकारी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का जल्द ही गठन करंगे।

Support to Swatantra Prabhat Media
Loading...