स्वतंत्र प्रभात
सीतापुर नवागत पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से उनके नेतृत्व में पूरे जनपद में सभी थानों के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध जो जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है और जैसे उसके परिणाम सामने आ रहे हैं उसकी पूरे जनपद में चारों को भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है आज भी पूरे जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क ना पहनने थूकने व संक्रमण फैलाने वाले 589 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ₹95950 जुर्माना वसूला गया
वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऊपर भी सख्त कार्यवाही करते हुए 36 वाहनों का चालान किया गया वही ₹7000 शमन शुल्क भी वसूला गया यही नहीं पूरे जनपद के विभिन्न थानों द्वारा आज कुल 45 विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर निस्तारण किया गया और 40 अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही भी की गई
यही नहीं अवैध शस्त्र के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन अभियुक्तों के पास से तीन अवैध शस्त्र वह चाहा कारतूस बरामद कर न्यायालय भेजा गया जनपद पुलिस की यह रोज की कार्यशैली जहां एक तरफ अपराधियों के बीच खौफ का कारण बन चुकी है वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस राहत महसूस कर रहा है
डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से एटीसी बैरक का किया निरीक्षण
सीतापुर एटीसी सीतापुर में पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह संयुक्त रुप से एटीसी सीतापुर की बैरक का निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए