स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।
शनिवार को जिलाधिकारी सैमुअल पॉल व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार अम्बेडकरनगर में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देश दिए गए तथा भूमि विवाद निस्तारण, आपसी रंजिश रोकथाम, अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबंदी की कार्यवाही, गुण्डा , जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देश दिए गए ।
गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा,अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।