टांडा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे के किनारे स्थित धौराहरा गांव के निकट रविवार की सुबह अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रधान की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। टांडा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया।
कि रविवार की सुबह मिली लाश की पहचान सत्ते हसन पुत्र भगेलु खान निवासी वेदारा दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई। स्थानीय प्रधान की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। शव की पहचान मृतक के भाई द्वारा किया गया। इस संबंध में तेजतर्रार कोतवाली निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।