स्वतंत्र प्रभात
नैनी प्रयागराज । राहुल की रिपोर्ट
रीवा रोड टी.सी.आई तिराहे से मोहब्बत गंज की तरफ जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । जिसके चलते इस पर लोगों को आने जाने में काफी असुविधा महसूस हो रही है। बताया जाता है कि रीवा रोड टी.सी.आई तिराहे से मोहब्बत गंज गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । इस पर की गिट्टियां उखड़ कर पूरी तरीके से गायब हो गई है । डामर का कहीं नामोनिशान तक नहीं बचा है। इस गड्ढेयुक्त सड़कों पर दुपहिया वाहन चालक आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
मालूम हो, कि इसी सड़क से होकर महेवा, मडोका, मोहब्बत गंज, वर्दी का पूरा, सहाय का पूरा ठकुरी का पूरा, सनई का पूरा, आदि कई गांव के लोगों को आना जाना चौबीसों घंटे बराबर बना रहता है,यही नहीं इसी रोड पर नगर निगम का कचरा प्लांट भी लगा हुआ है, जहां पर छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना बराबर बना रहता है,इसके अलावा इसी रोड पर बालू का खदान होने के चलते छोटे बड़े ट्रकों का भी आना जाना रहता है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस सड़क की घोर उपेक्षा की जा रही है । जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों में उनके प्रति जबरदस्त आक्रोश की भावना व्याप्त है क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय उच्च अधिकारियों का ध्यान इस तरफ राहुल की रिपोर्ट कराते हुए उक्त सड़क की दुर्दशा को अविलंब सुधरवाने की मांग की है ।
|
|
|