फरेंदा
क्षेत्र पंचायत फरेंदा के प्रांगण में किसान मेला एवं गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमें जिले एवं तहसील अधिकारी उपस्थित रहे इस गोष्ठी में किसान के दोगुनी आय के संबंध में जिले एवं तहसील अधिकारियों ने किसानों को किस तरह से खेती मत्स्य पालन लघु सिंचाई गन्ने की खेती कृष को एवं इसको
आंगनबाड़ी कृषि विभाग बस वन विभाग पशुपालन विभाग मुर्गी पालन मुर्गी पालन पंचायत कल्याण विभाग नवीन एवं नवीनीकरण विभाग यूपी नेडा इन तमाम विभागों की स्टाल लगाकर उपस्थित किसानों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक फरेंदा विवेका पांडे जी रहे इस किसान गोष्टी में दूरदराज से आए हुए
किसानों ने इसके बारे में जानकारी प्राप्त की उपस्थित लोगों में भाई गणेश निषाद ग्राम प्रधान पिपरातहसीलदार विनोद कुमार चौधरी रविंद्र सिंह ग्राम प्रधान बाजार डी जावेद आलम अंसारी सदरे आलम सुरेश साहनी पवन कुमार राम प्रकाश सिंह रोहित सिंह रामदेव यादव पत्र वाहक प्रतिनिधि कमालुद्दीन अंसारी फार्मासिस्ट पशु चिकित्सालय हरेंद्र इत्यादि लोग उपस्थित रहे