
- स्वतंत्र प्रभात
बेतिया, (मोहन सिंह)। आज की बडी खबर, है। बेतिया की आरक्षी अधीक्षक निताशा गुडिया का अचानक तबादला हो गया। जल्द हीं बेतिया पुलिस की कमान 2013 वर्ष के आई०पी०एस० उपेन्द्र नाथ वर्मा संभाल लेंगे।

ऐसे, कयास लगाये जा रहे हैं कि बेतिया में निरंतर बेखौफ हो चले अपराधियों पर नकेल कसने के दृष्टिगत शासन द्वारा अचानक यह फैसला लेते हुए पुलिस अधीक्षक का फेरबदल किया गया है।
बताते चलें कि नवागत पुलिस अधीक्षक एक तेज-तर्रार आई०पी०एस० हैं। उनके सामने सर्वप्रथम बडी चुनौति बेतिया में सामान्य वातावरण तैयार करना होगा।