विद्या दायनी सरस्वती पूजन की विद्यालयों में रही धूम

विद्या दायनी सरस्वती पूजन की विद्यालयों में रही धूम

कुशीनगर, उप्र।माघ शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन गुरुवार को बसंत पंचमी के पावन बेला में जनपद के सभी विद्यालयों में सरस्वती माता की पूजा अर्चना धूमधाम से मनाई गई। जिसमें विद्यालय के अध्यापक छात्र छात्राओं ने मां वीणा वादिनी की स्तुति बड़े ही विनियोग से करते दिखे।जिले के बिशनपुरा विकासखंड क्षेत्र के जटहां बाजार में

कुशीनगर, उप्र।
माघ शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन गुरुवार को बसंत पंचमी के पावन बेला में जनपद के सभी विद्यालयों में सरस्वती माता की पूजा अर्चना धूमधाम से मनाई गई। जिसमें विद्यालय के अध्यापक छात्र छात्राओं ने मां वीणा वादिनी की स्तुति बड़े ही विनियोग से करते दिखे।जिले के बिशनपुरा विकासखंड क्षेत्र के जटहां बाजार में करीब आधा दर्जन विद्यालयों में बसंत पंचमी के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बड़े ही स्नेह और प्रेम और हृदय पूर्वक के साथ माता सरस्वती जी की मूर्ति स्थापित कर पूजा पंडाल को भव्य रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

इसी कड़ी में माता सरस्वती जी की पूजा पाठ विद्वान पंडितों के द्वारा मां वीणा वादिनी की पारंपरिक तौर तरीके से विधिवत पूजा पाठ कार्यक्रम संपन्न कराया गया।जटहां बाजार के श्रीमती लाची देवी समाज कल्याण इंटर कॉलेज में सजाया जाए गए माता सरस्वती की पूजा पंडाल में मां सती जी की पट खुलते ही बच्चों ने एक नया नारे का उद्घोष किया उदघोषिका द्वारा बोला गया कि “ए हो का हो तो बच्चों ने बोला “सरस्वती मईया” की जय हो” बड़े ही लुभावने और मार्मिक स्वर का उद्गम रूप बच्चों ने दिया।श्रीमती लाची देवी समाज कल्याण इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरिशंकर कुशवाहा प्रधानाचार्य सिद्धार्थ कुशवाहा विद्यालय के अध्यापक पुरुषोत्तम शुक्ला मुकेश शर्मा अंबुज श्रीवास्तव महेश साहनी उपेंद्र कुमार अभिषेक महेश साहनी पिंटू गिरी और विद्यालय के छात्राएं काजल मोदनवाल गुंजन मिश्रा मीना पटेल पूजा कुशवाहा सोनम निधि नेहा ज्योति सहित हजारों की संख्या में विद्यालय के ग्राउंड में मौजूद छात्र-छात्राओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया।


वही समाज कल्याण इंटर कॉलेज के संस्थापक केदारनाथ यादव संचालक राजू कुमार यादव के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं जिसमें नेहा मनीषा पूजा कृति नैना मोनिका जूही ज्योति सहित विद्यालय के हजारों बच्चों ने माता सरस्वती का पूजा पाठ बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ संपन्न कराया गया। वही आर.बी पब्लिक स्कूल जटहां बाजार के प्रबंधक राजन मोदनवाल दवा स्थापक बक्शीश अली वीरेंद्र गिरी दुर्गेश यादव अमरनाथ यादव अभिलाष तिवारी दुर्गेश मोदनवाल ज्योति ऋतु ज्योति सिंह नेहा तिवारी पल्लवी गुप्ता चांदनी रौनियार के साथ जजमान विकास रौनियार मां वीणा वादिनी का पूजा पाठ शुरू कराया गया जिसमें विद्यालय की छात्र और छात्राएं नन्हे मुन्ने बच्चों ने माता सरस्वती का पूजा पाठ कर मां सरस्वती की बड़े ही मनोयोग से पूजा पाठ किये।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।