जिला क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में भारत स्पोर्टस को हराकर चैम्पियन बना टीपीएस ऐकेडमी

जमुई: स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीपीएस एकेडमी की टीम ने भारत क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हरा कर सील्ड पर कब्ज़ा जमा लिया। मैच शुरु होने से पहले जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

जमुई: स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में जिला क्रिकेट लीग ए डिविजन का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीपीएस एकेडमी की टीम ने भारत क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हरा कर सील्ड पर कब्ज़ा जमा लिया। मैच शुरु होने से पहले जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। भारत क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टॉस जीतने के बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में डीएम ने बल्लेबाजी की। राहुल और डीएम धर्मेन्द कुमार की बेहतर शुरुआत के बावजूद 40 ओवर के मैच में भारत स्पोर्टस की पूरी टीम 36.1 ओवर में 183 रनों पर हीढेर हो गई। अंडर-19 के स्टेट प्लेयर कनिष्क ने 53 रन व राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया।

टीपीएस की ओर से शुभम ने 26 रन देकर 3 विकेट व बादल ने36 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीपीएस की टीम को भी नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे परआखिरकार उसने 37.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना कर मैच जीत लिया। रमीज राजा ने 64 रन वयुवराज ने 31 रनों का योगदान दिया। भारत क्रिकेट क्लब की ओर से शाहिद ने 40 रन देकर 2 विकेट व वासीत अली ने 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।

इस अवसर पर एसपी डा. ईनामुल हक मेंगनू , जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व युवा जदयू के पूर्व महासचिव पीके सुमन ने दोनों टीमों के कप्तानों को विजेता व उप विजेता ट्राफी प्रदान किया। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को मोमेन्टाे प्रदान किया गया। मौके पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, डीसीए के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रभानु सिंह, ब्रिज बिहारी सरण, डीडी वर्मा, शैलेन्द्र सिंह अधिवक्ता , बलदेव भगत, नितेशकेसरी, श्रीकांत केसरी, राहुल भवेश, डा. एसएन झा,जावेद, बबलू सिंह,गुड्डू भारती, चंदन कुमार सिंह,विजय कुमार सर्राफ,सचिव इमरान अख्तर खान, सत्यनारायण सिंह, सुदर्शन सिंह, प्रशांत शेखर समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel