प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA)दिवस का आयोजन

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA)दिवस का आयोजन

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA)दिवस का आयोजन



स्वतंत्र प्रभात


बलरामपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA)  दिवस का आयोजन जनपद के 20 विभिन्न चिकित्सालयों में किया गया । प्रत्येक माह की 9 तारीख को PMSMA दिवस मनाया जाता है ।

इस अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद से कुल 19 पर्यवेक्षकों को लगाया गया था । इस दिवस पर द्वितीय एवं तृतीय तिमाही की गर्भवती महिलाओं को आशाओं के माध्यम से PMSMA क्लिनिक पर लाकर पड्सव पूर्व जांच (ANC) एवं हीमोग्लोबिन जांच, यूरीन जांच , सुगर जांच , HIV और सिफलिस जांच , पेट जांच एवं अन्य समस्त जांचे मुप्त कराई जाती है । गर्भवती की ANC जांच आज के दिन सिर्फ गायनी या MBBS डॉक्टर को ही करना होता है ।

इसी क्रम में डा0 बी पी सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बलरामपुर रूरल , शिवेंद्र मणि त्रिपाठी डीपीएम उतरौला ,अरविंद मिश्र DHEIO गैंसड़ी , पुनीत त्रिपाठी DPA PMMVY पचपेड़वा,  विनोद त्रिपाठी जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता , गैंडास बुजुर्ग , शिखा श्रीवास्तव यूनिसेफ रेहरा बाजार  , राकेश शुक्ला पिरामल फाउंडेशन  मथुरा बाजार का भृमण किया गया ।

विनोद त्रिपाठी मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 1849 गर्भवती महिलाओं की पड्सव पूर्व जांच की गई और 177 हाई रिश्क प्रेग्नेंसी चिन्हित की गई । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि आगामी PMSMA दिवस हेतु व्यस्थाये सुधार ली जाए । और ज्यादा से ज्यादा कवरेज बढ़ाया जाए ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel