कदौरा ब्लाक में आयोजित शिक्षित रोजगार मेले में बेरोजगार युवकों ने किया आवेदन

कदौरा ब्लाक में आयोजित शिक्षित रोजगार मेले में बेरोजगार युवकों ने किया आवेदन

प्रचार प्रसार न होने के कारण पहुंचे 1 सैकड़ा युवकों में 10 का हुआ पंजीयन


कदौरा/जालौन 4दिसम्बर।जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में प्रत्येक ब्लाक में एसआईएस कम्पनी के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को ब्लाक बाय ब्लाक शिविर का आयोजन जारी है जिसमे कदौरा ब्लाक में शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें ब्लाक से आये एक सैकड़ा आवेदन में कुल 10 अभ्यर्थियों का ही आवेदन किया जा सका वही अन्य युवक मानक में दक्ष न होने पर बाहर कर दिए गए फिलहाल उक्त रोजगार मेले का बेहतर प्रचार प्रसार न हो पाने के कारण ब्लाक से महज एक सैकड़ा युवक ही आवेदन कर सके जिसमे जानकारी न होने के कारण तमाम मानक से कम उम्र होने के कारण बाहर कर दिए गए।

ज्ञातव्य हो कि विकास खण्ड कदौरा में शनिवार को रोजगार शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें मौजूद भर्ती अधिकारी संदीप कुमार द्वारा एक सैकड़ा अभ्यर्थियों में शाम तक कुल 10 युवकों का ही पंजीयन किया गया जिसमें बाकी मानक में दक्ष न होने के कारण बाहर कर दिए गए।

 पंजीकृत युवकों का लखनऊ में माप व ट्रेनिंग शुल्क जमा करने के बाद हो सकेगा चयन

प्रेस वार्ता में भर्ती अधिकारी संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि उक्त शिविर में एसआईएस कम्पनी द्वारा रोजगार हेतु भर्ती प्रक्रिया में सुरक्षा जवान के लिए शिक्षित 10वी पास ऊंचाई 167 सेमी वजन 56 से 90 किग्रा व उम्र 21 से 37 वर्ष व  व सुरक्षा  सुपर वाइजर के लिए स्नातक व कम्प्यूटर योग्यता रखने वाले 21 से 37 वर्ष ऊंचाई 170 सेमी वजन 56 से 90 युवकों को लिया जाना है।उक्त आवेदन के लिए महज 1 सैकड़ा युवकों ने आवेदन किया गया जिसमें काफी युवक कम उम्र के व काफी युवक पात्रता में दक्ष न होने के कारण बाहर कर दिए गए एव शाम तक केवल 10 युवकों का ही पंजीयन किया गया है जिन्हें लखनऊ माप व  ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा एव उसके पश्चात उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा।

वही ग्रामीण सौरभ भूपेंद्र सिंह राजा सिंह कामेंद्र सिंह पवन कुमार आदि लोगो ने बताया कि उक्त रोजगार शिविर की जानकारी न हो पाने के कारण युवकों ने शिविर में भाग ही नही ले पाया तमाम बेरोजगार युवक आवेदन करने से वंचित रह गए।साथ ही कहा कि लखनऊ में ट्रेनिंग के लिए कम्पनी को गार्ड व सुपरवाइजर के लिए शुल्क जमा करना होगा।वही शिविर में असिस्टेंट आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel