"विश्व एड्स दिवस" के उपलक्ष्य में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया


बुधवार को नगर पंचायत मोहनलालगंज के ग्राम गणेश खेड़ा में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र लखनऊ(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) एवं जन शिक्षण संस्थान लखनऊ (कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार) के सहयोग से विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय पांडेय उर्फ सत्यम रहें ।

नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि अजय पाण्डेय का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर व बैच लगाकर किया गया ।मुख्य अतिथि अजय पाण्डेय के द्वारा आयोजक एवं अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया  कार्यक्रम मे जन शिक्षण संस्थान लखनऊ से कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी अनिल मिश्रा ने उपस्थित युवाओं को कौशल विकास  के अन्तर्गत दिए जा रहे प्रशिक्षणों के बारे जानकारी दी । वहीं वात्सल्य संस्था के फील्ड ट्रेनर अंकित कुमार ने बताया कि हेल्थ वैलनेस सेंटर द्वारा गैर संचारी रोग की जांच कर स्वच्छता एवं  शौचालय प्रयोग के फायदे की जानकारी दी ।

कार्यक्रम के दौरान बैंक ऑफ इंडिया खुजौली के सहायक मैनेजर राहुल शुक्ला ने ग्रामीणों को मुद्रा योजना,अटल पेंशन योजना,जन धन योजना,प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना व अन्य बैंक से संबंधित योजनाओं के विषय मे ग्रामीणों को  जानकारी दी ।कार्यक्रम मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से सुमन ने स्वयं सहायता समूह के बारे में जानकारियां देते हुए ग्रामीणों को स्वयं सहायता समूह से स्वरोजगार की जानकारी दी  ।
 
 कार्यक्रम के अंतिम चरण में जिला युवा अधिकारी (नेहरू युवा केंद्र लखनऊ)विकास सिंह ने विश्व एड्स दिवस के बारे में एवं क्लीन विलेज ग्रीन विलेज तथा पर्यावरण प्रदूषण की श्रेणियों के बारे में जानकारी दी ।कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केन्द्र से विकास,ज्योति , आकाश ,अमन ,राहुल , संत शरण एवं आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel