आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विधिक साक्षरता एवं जन कल्याण शिविर का किया गया आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विधिक साक्षरता एवं जन कल्याण शिविर का किया गया आयोजन

गनेशपुर में आयोजित किया गया, जिसमें नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के 


स्वतंत्र प्रभात 
 

लहरपुर सीतापुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विधिक साक्षरता एवं जन जागरण शिविर का आयोजन, सेंट बिलाल डिग्री कॉलेज गनेशपुर में आयोजित किया गया, जिसमें नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के 

लिए विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया,इस मौके पर मुख्य अतिथि, अध्यक्ष अनुराग कुरील अपर जिला जज, श्रीमती सुदेश कुमारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुश्री इंशिता सिंह अपर सिविल जज एवं तहसीलदार मदन मोहन वर्मा ने समाज में बढ़ रहे 

नशे की प्रवृत्ति को लेकर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं सुनिश्चित कराना, नशे के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूकता, नशीले पदार्थ सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना, नशा पीड़ितों को पहचान कर उनका पुनर्वास आदि के बारे में

 विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन गौरी शंकर पाल ने किया। इस मौके पर अशरफ बिलाल, भूपेंद्र सिंह प्रधानाचार्य, जेड़ आर रहमानी एडवोकेट, आलोक श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता, राहुल यादव, पवन यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel